नवोदय जीवन
नवोदय के विचार
हमारे जीवन में कई कठिनाईया आती है हम सब का जीवन जीने का तरीका अलग अलग होता है और सोच ने समझ ने तरीका अलग अलग होता हैं इसलिए मेने ब्लॉग बनाया और आप सब निवेदन है कि मुझे से जुड़े और जीवन को बेहतर बनाने तरीकों सोच हैं हम सब साथ होंगे तो मानव जाति का कल्याण करें सकें नवोदय जीवन हमने यह सीखा है स्वयं दुःखी हो जाएगें किसी दूसरे को नही होने देगें यह नवोदय जीवन हैं
जीवन क्या है?
जीवन की अवधारणा हर जग अलग अलग है लेकिन हर कोई जीव जीना चाहता है यही जीवन है हमें उस अवधारणा का पत्ता करना हैं हमारा जन्म जिस कार्य को करने के लिए हुआ है उस ढूंढ कर पूरा करने है और हमारे जीवन सफल बनाना होगा और इस बीच मे कठिनाई आएगी उन से मुकाबला करना है और जीवन कि अवधारणा को समझना होगा वह कार्य करने होंगे ज़ो हम आनंद दे इस प्रकार जीवन जीने का एक अलग ही अनुभव होता है वह इसलिये क्योंकि यह कार्य हम दिल से कर रहे हैं यदि कुछ गलत भी हो गया तो हम एक दुःख नहीं होगा क्योंकि यह रास्ता हमनें खुद ने चुना है इसलिए वह बेस्ट फिर इन अनुभवो को लोगों तक पहुंचाना ही जीवन हैं
जीवन को सफल बनाना
जीवन को सफल बनाने के लिए कुछ अहम फैसला लेने होंगे ताकि अपना सम्पूर्ण जीवन आनंद मे बीते और अपने कर्तव्य पालन करते हुए कार्य करते हुए हैं आगे बढ़ते रहे हैं यदि अपने जीवन में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ दुरव्यवहार किया है तो एक समय आएगा तब उस बात का अहसास होगा कि जो आप ने उस समय किया वह गलत है और उस गलती का परिणाम हमें भुगतान करना पड़ता है हमारे साथ कुछ गलत होगा क्योंकि हमनें दुसरो साथ गलत किया है क्योंकि ईश्वर सब देख रहा है कि हम क्या कर रहे हैं और उसके बदले में हम हर उस कार्य भुगतना करना होगा जो प्रकृति के खिलाफ होगा और उस का भुगतान हम इसी जीवन में करना होगा इसिलिए सब के साथ अच्छा व्यवहार करें यदि कोई व्यक्ति दुःखी है तो उसकी सहायता करे इस का जो फल मिलगा वो बहुत अधभूत होगा इसका अहसास पाना ही सबसे बड़ी सफलता प्राप्त होगी एक बार जीवन में करें के देख जीवन के आनंद का अहसास होगा ।

जीवन को बेहतर बनाने के तरीक़े क्या है
मुझे लगता है जीवन बेहतर बनाने तरीका हम सब के पास हैं बस हम अपने आप पर भरोसा होना चाहिए ताकि हम कुछ अच्छा कर सके । किसी भी दुसरे कि भलाई के बारे मे सोच
अपनी दिल की आवाज़ सुनकर कोई कार्य करें ताकि हम जीवन भर सुःख से जीये ।
नवोदय जीवन इस मे सबसे अच्छा है नवोदय जीवन जीने का अलग एक आनद है
इस पुरे लेख के बार अपने विचार दे और अच्छा लेगे तो शेयर करें
🙏सम्पूर्ण नवोदयन भाई बहनों को नमस्कार 🙏
हमी नवोदय हो 👍👌
जवाहर नवोदय विद्यालय
बीकानेर 2017
बहुत खूब
जवाब देंहटाएंVery very very very nice
जवाब देंहटाएं